
सीबीएसई के 12वीं के नतीजे इस साल क्या कुछ अलग होंगे?
BBC
कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है.
कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. उसके बाद कई दूसरे राज्यों ने भी सीबीएसई की राह पर चलते हुए स्टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. लेकिन 12वीं के छात्रों और अभिभावकों के मन में अब भी एक अनिश्चितता माहौल है. आगे ग्रेजुएशन में कैसे होंगे दाखिले? कैसी होगी इस बार की मार्कशीट? विदेश में जाने वाले समय से पहले अपने रिजल्ट जमा करा पाएंगे? दिल्ली विश्वविद्यालय का कट-ऑफ़ क्या इस बार भी 99 फ़ीसद ही रहेगा? छात्रों और अभिभावकों के मन की इसी दुविधा को दूर करने के लिए बीबीसी संवाददाता सरोज सिंह ने बात की सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी से. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News