सीबीएसई की परीक्षा में पूछा गया गुजरात दंगों से जुड़ा साल, होगी कार्रवाई: प्रेस रिव्यू
BBC
सीबीएई ने दंगों से जुड़ा सवाल पूछे जाने को अनुचित बताया है और अपनी गलती मानी है, पढ़ें आज की सुर्खियां
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की समाजशास्त्र की परीक्षा में 2002 के गुजरात दंगों को लेकर पूछे गए एक सवाल को अनुचित बताते हुए उसे अपनी गलती माना है. अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में ये ख़बर दी गई है.
ख़बर के मुताबिक बुधवार को हुई परीक्षा में समाजशास्त्र के प्रश्न पत्र में पूछा गया था कि किस सरकार के कार्यकाल में 2002 में गुजरात में मुस्लिम विरोधी हिंसा हुई थी.
इसके जवाब के तौर पर कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन, ये चार विकल्प दिए गए थे.
ये सवाल पूछे जाने के बाद सीबीएसई ने माफ़ी मांगी है और इसे "अनुचित" बताते हुए इसके लिए "ज़िम्मेदार व्यक्तियों" के ख़िलाफ़ "सख़्त कार्रवाई" करने का वादा किया है.
सीबीएई ने ट्विटर पर लिखा, "आज 12वीं कक्षा के समाजशास्त्र टर्म 1 परीक्षा में एक सवाल पूछा गया है जो अनुचित है और प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है. सीबीएसई इस गलती को स्वीकार करता है और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी."