
सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने
The Wire
पिछले माह हुए आम चुनावों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत न मिल पाने के कारण देश में जारी अनिश्चितता के वातावरण के बीच सीपीएन (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष 68 वर्षीय पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने प्रचंड को चीन का समर्थक माना जाता है.
काठमांडू: पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप शपथ ले ली. एक दिन पहले राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. pic.twitter.com/sonIuj6mB6 पार्टी पदाधिकारी बैठक केन्द्रीय कार्यालय पेरिसडाँडामा सुरु pic.twitter.com/FoSZPmO8Kl
पूर्व माओवादी नेता प्रचंड ने 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 169 सदस्यों का समर्थन दिखाते हुए राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा था, जिसके बाद उन्हें देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. — ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) December 25, 2022 — ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) December 26, 2022
राजधानी काठमांडू के शीतल निवास (राष्ट्रपति भवन) में हुए एक आधिकारिक समारोह में राष्ट्रपति भंडारी ने प्रचंड को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसके अलावा नारायण काजी श्रेष्ठ को उप-प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है.