
सीनियर सिटीजन के लिए ये 3 बचत योजनाएं हैं सबसे बेहतर, बुढ़ापे में बनेंगी सहारा
ABP News
सीनियर सिटीजन के लिए सरकार कई बचत योजनाएं चलाती है. वे इनमें निवेश करके बेहतर रिटर्न पा सकते हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रह सकते हैं. आइए आपको ऐसी ही तीन बेहतरीन स्कीम्स के बारे में बताते हैं.
सीनियर सिटीजन को फाइनेंशियल रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई बचत योजनाएं चलाती है. इनमें कई ऐसी योजनाएं हैं जिनमें सीनियर सिटीजन को बेहतर रिटर्न मिल सकता है. इनमें निश्चित राशि निवेश करके ब्याज से कमाई की जा सकती है और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं. आइए आपको ऐसी ही तीन बेहतरीन स्कीम्स के बारे में बताते हैं. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की अवधि पांच साल की होती है. इसमें एक बार में ही एक हजार से लेकर 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है और एक से अधिक अकाउंट खोले जा सकतें हैं. इस पर 7.4 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. इसक मैच्योरिटी का समय पांच साल का होता है. यह योजना 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए है. एफडी भी है एक अच्छा ऑप्शनफिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को निवेश के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक माना जाता है. इसमें सीनियर सिटीजन आधा फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है. ऐसे में यह एक अच्छा विकल्प है. एफडी पर विभिन्न बैंकों की इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होती हैं. ऐसें में इनकी तुलना करके अपनी सहूलियत के हिसाब से एफडी खुलवा सकते हैं. इसमें सीनियर सिटीजन के लिए एक साल में 50 हजार रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री भी होता है. विभिन्न बैंक सीनियर सिटीजन के लिए पांच साल या इससे ज्यादा अवधि के लिए एफडी लॉन्च करते रहते हैं.More Related News