सीनियर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील का केंद्र के प्रोजेक्ट से इस्तीफा
The Quint
Dr Shahid Jameel: सरकार की कोविड से जुड़ी नीतियों के सीनियर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील आलोचक रहे हैं.Senior virologist Shahid Jamil has been a critic of the government’s policies related to Covid 19.
सीनियर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील ने केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए फोरम INSACOG के चीफ एडवाइजर के पद से इस्तीफा दे दिया है. इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नाम का ये फोरम यूके में B117 वेरिएंट सामने आने के बाद बनाया गया था, ये वेरिएंट उस वक्त ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा था. ऐसे में पिछले साल दिसंबर में INSACOG गठित किया गया ताकि देश में कोविड के नए स्ट्रेन से फैल रहे संक्रमण पर नजर रखी जा सके.द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर शाहिद जमील ने ये पद क्यों छोड़ा है लेकिन सूत्र इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि सरकार की कोविड से जुड़ी नीतियों के शाहिद जमील आलोचक रहे हैं.हाल ही में जमील ने न्यू यॉर्क टाइम्स के लिए एक आर्टिकल लिखा था. इस आर्टिकल में भी जमील ने सरकारी नीतियों पर सवाल उठाए थे और लिखा था कि ऐसी नीतियों का असर वैज्ञानिकों पर पड़ रहा है.बता दें कि शाहिद जमीलअशोका यूनिवर्सिटी में त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज के वायरोलॉजिस्ट और डायरेक्टर हैं. वो वेलकम ट्रस्ट DBT इंडिया अलाएंस के CEO भी रह चुके हैं, जमील को हेपेटाइटिस E वायरस पर रिसर्च के लिए जाना जाता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News