सीनियर वायरलॉजिस्ट शाहिद जमील का सरकार के एडवाइजर ग्रुप से इस्तीफा, जीनोम स्ट्रक्चर की पहचान की थी जिम्मेदारी
ABP News
लेख में शाहिद जमील ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि देश में वैज्ञानिक साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण के लिए जिद्दी प्रतिक्रिया का सामना कर रहे हैं.यह साफ नहीं है कि शाहिद जमील ने पद से इस्तीफा क्यों दिया है. जमील अशोका यूनिवर्सिटी में त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंस के डायरेक्टर भी हैं.
देश इस वक्त कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. इस बीच सीनियर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील ने भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के वैज्ञानिक सलाहकार ग्रुप के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. शाहिद जमील ने हाल ही में एक लेख में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने मोदी सरकार को वैज्ञानिकों की बात सुनने की सलाह भी दी थी. इस्तीफे का कारण साफ नहींMore Related News