
सीताराम येचुरी ने अडानी और अंबानी एंड की फोटो शेयर कर लिखा 'यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम है' तो प्रकाश राज का यूं आया रिएक्शन
NDTV India
सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) को लेकर लिखा है, यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, यह इसको दो एंड्स हैं...
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) कर दिया गया है. यही नहीं, वहां दो पैवेलियन का नाम रिलायंस एंड (Reliance End) और अडानी एंड (Adani End) रखा गया है. इसे लेकर विपक्षी दल जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है और 'पावरी हो रही है' की तर्ज पर अपनी बात कही है. सीताराम येचुरी के इस ट्वीट पर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) का रिएक्शन आया है.More Related News