
सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर पौड़ी गढ़वाल के उनके गांव में गम में डूबे लोग
BBC
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद उनका पैतृक गांव शोक में डूब गया है. जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बिरमोलीखाल के निवासी थे.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद उनका पैतृक गांव शोक में डूब गया है. जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बिरमोलीखाल के निवासी थे. बुधवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी. गांव में जनरल रावत के चाचा का परिवार रहता है, वो इस ख़बर के बाद बेहद दुख में हैं. सीडीएस बनने के बाद जनरल रावत एक बार अपने गांव आए थे.
वीडियोः राजेश डोबरियाल/ शहबाज़ अनवर
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News