'सीट उखड़ी, सामान हम पर गिरने लगा, ऐसा लगा प्लेन उल्टा हो जाएगा', SpiceJet विमान हादसे में बचे यात्रियों का दर्द
AajTak
SpiceJet का विमान रविवार को मुंबई से अंडाल (दुर्गापुर, बंगाल) के लिए उड़ा था. यहां इसे काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन इससे पहले ही यह काल बैसाखी तूफान में फंस गया.
रविवार का दिन, SpiceJet की SG-945 फ्लाइट से कुछ यात्री मुंबई से बंगाल के दुर्गापुर जा रहे थे. सब मंजिल तक पहुंचने ही वाले थे कि एकाएक आए तूफान ने सब बदल दिया. यह प्लेन लैंडिंग से कुछ वक्त पहले एयर टर्बुलेंस का शिकार हो गया, जिसके बाद लगे झटकों में 11 यात्री घायल हो गए. इस डरावने अनुभव ने उनके मन में हवाई सफर के लिए खौफ पैदा कर दिया है.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर (Durgapur) में रविवार को एक प्लेन हादसा हुआ, जिसमें 11 लोग जख्मी हो गए. प्लेन में सवार यात्री अब जिस तरह उस भयानक स्थिति को बयां कर रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दूसरी तरफ SpiceJet के आधिकारिक बयान और यात्रियों की कही बात में भी फर्क देखने को मिल रहा है.
बता दें कि रविवार रात को SpiceJet की फ्लाइट SG-945 मुंबई से दुर्गापुर जा रही थी. स्पाइसजेट ने बताया था कि लैंडिंग के दौरान विमान को कुछ झटके लगे जिससे कई यात्रियों को चोट आ गई. बताया गया है कि यह विमान काल बैसाखी तूफान में फंसा था. काल बैसाखी तूफान बंगाल को गर्मी से राहत देने वाला माना जाता है.
सामान रखने वाली रैक ही टूटकर यात्रियों पर गिरी
प्लेन में झटके इतने भयानक थे कि सामान रखने वाली रैक ही टूटकर यात्रियों पर गिर गई. रखा सामान गिरने से ही यात्रियों को चोट आई. घायल यात्रियों का इलाज करने वाले डॉक्टर तपन कुमार के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान यात्री सीटों के ऊपर मौजूद लगैज कैबिन टूट गया था. इस वजह से उसमें रखा सामान नीचे बैठे यात्रियों पर गिरने लगा. इसकी वजह से ही ज्यादातर यात्री घायल हुए.
यह भी पढ़ें - इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन के हुए दो टुकड़े, PHOTOS
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.