सीट्रॉएन सीसी21 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी पर से सितंबर में हटेगा पर्दा
NDTV India
सीट्रॉएन इंडिया की नई CC21 सबकॉम्पैक्ट SUV कंपनी के C-क्यूब्ड प्रोग्राम का एक हिस्सा है, जिसके तहत सीट्रॉएन की 2023 तक भारत में चार नई कारें लॉन्च करने की योजना है.
सीट्रॉएन ने घोषणा की है कि CC21 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 16 सितंबर को अपनी वैश्विक की शुरुआत करेगी. कार को कई मौकों पर भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया है और सितंबर में, हमें यह असल में देखने को मिलेगी. उसी समय हमें कार के बारे में और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा लेकिन तब तक हमें कार की उन जासूसी तस्वीरों पर ही निर्भर रहना होगा जो हमने अभी तक देखी हैं. सीसी21 कॉम्पैक्ट एसयूवी डिज़ाइन के मामले में सी3 एयरक्रॉस से काफी प्रभावित हो सकती है. यहां तक कि स्पाई शॉट्स में भी हमें साइड एयर डैम के साथ स्वेप्ट बैक डिज़ाइन के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप देखने को मिला है. कारों के आयाम भी लगभग समान दिखते हैं और घुमावदार डिजाइन भाषा तो है ही.More Related News