सीक्रेट पहचान, लगातार बदलते ठिकाने और रेंजर्स की सुरक्षा... दाऊद इब्राहिम को ऐसे पाल रहे PAK और ISI
AajTak
भारत के मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का अंत अब करीब आ गया है. करीब 20 घंटे से भारत से लेकर पाकिस्तान तक में दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर है. ये खबर तेजी से फैली है कि दाऊद को कुछ 'अज्ञात लोगों' ने जहर दिया है. उसकी हालत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का अंत करीब आ गया है. उसे जहर दिए जाने की खबर है. दाऊद दो दिन से कराची के एक हॉस्पिटल में भर्ती है. वहां सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है. यहां तक कि दाऊद को लेकर पाकिस्तान सरकार से लेकर स्थानीय मीडिया भी चुप्पी साधे है. वहीं, पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने दावा किया है कि दाऊद मौत के बेहद करीब है. अतंरराष्ट्रीय आतंकी-डी कंपनी ने इस तरह की खबर से इंकार किया है.
बता दें कि पाकिस्तान में रविवार शाम अचानक दाऊद इब्राहिम (67 साल) को जहर दिए जाने की खबर आई. उसे गंभीर हालत में कराची के हॉस्पिटल में एडमिट किए जाने का दावा किया गया. ठीक उसी समय इमरान खान की पार्टी PTI की वर्चुअल रैली थी. अचानक पूरे देश में इंटरनेट ठप कर दिया गया. पाकिस्तानी पत्रकार काजमी का कहना है कि इंटरनेट पर अभी भी पहरा है. कहीं स्पीड स्लो है. कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं ठप हैं. वीपीएन के जरिए लोगों को काम करना पड़ रहा है.
'1986 में पहली बार दुबई भागा था दाऊद'
दाऊद 1986 में पहली बार भारत छोड़कर दुबई भागा था. दाऊद भारतीय कानून में 30 साल से भगोड़ा है और पाकिस्तान में छिपा बैठा है. वो 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी है. इसके अलावा, भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है. दाऊद के बारे में कहा जाता है कि वो लगातार ठिकाने बदलता रहता है. कई देशों में उसके कारोबार हैं. शुरुआत दिनों में वो दुबई में रहा. बाद में परिवार समेत पाकिस्तान में आकर छिप गया. इतना ही नहीं, पाकिस्तान में दाऊद को सुरक्षा में रखा गया है.
खुफिया एजेंसी आईएसआई खुद संभाले सुरक्षा की पूरी कमान
बताते चलें कि पाकिस्तान अब तक दाऊद इब्राहिम के वहां छिपे होने की बात छिपाता रहा है. सालों से पाकिस्तान में छिपे दाऊद इब्राहिम के इर्द-गिर्द सुरक्षा का तगड़ा घेरा है. वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लेकर पाकिस्तान की फौज तक उसकी हिफाजत करती रही है. हालांकि पाकिस्तान इस बात से ही इनकार करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा है, लेकिन वक्त-वक्त पर अलग-अलग सूत्रों के हवाले से ना सिर्फ उसके पाकिस्तान में होने की खबर सामने आती रही है, बल्कि उसके कराची के क्लिफ्टन रोड में मौजूद मकान की भी पहचान हो चुकी है, जिससे ये पता चलता है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.