सीएम योगी समेत दोनों उपमुख्यमंत्रियों को चुनाव लड़ाने की तैयारी में बीजेपी, कई बड़े चेहरों को भी मैदान में उतरने के संकेत
ABP News
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी बीजेपी अपने सभी दिग्गजों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की योजना तैयार कर रही है. स्वतंत्र देव सिंह समेत महेंद्र सिंह को भी विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए गए.
UP Elections: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी योजना तैयार की है. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों उपमुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सभी दिग्गज मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है. बाकायदा इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व में राज्य इकाई को इशारा भी कर दिया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों को अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के संकेत दे दिए गए हैं. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से तो केशव प्रसाद मौर्य अपने गृहजनपद कौशांबी से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जबकि दिनेश शर्मा लखनऊ की किसी सीट से और स्वतंत्र देव सिंह के लिए लखनऊ के आसपास विधानसभा सीट तलाशी जा रही है.More Related News