
सीएम योगी बोले- AMU में नहीं होने देंगे ऑक्सीजन की कमी, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी शुरू
ABP News
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एएमयू में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. योगी ने एएमयू के शिक्षकों और कर्मचारियों के निधन पर दुख भी जताया.
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचकर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया. योगी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. एएमयू के शिक्षकों और कर्मचारियों के निधन पर दुख जताते हुये मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि परिसर में टीकाकरण अभियान तेज होगा और इससे स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि एएमयू अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बुधवार को शुरू हो गयी है और इसमें किसी तरह कमी नही होने दी जायेगी. कोविड सक्रिय संक्रमण मामलो में कमी- योगीमुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ मंडल में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पिछले सप्ताह उससे पहले के सप्ताह की तुलना में कोविड सक्रिय संक्रमण मामलो में कमी हुई है. उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ दिनो में पूरे राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में कमी पायी गयी है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये आवश्यक कदम उठाये गये हैं.More Related News