
सीएम योगी बोले- पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है कोरोना, तीसरी लहर को आने से पहले ही कर लेंगे नियंत्रित
ABP News
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. हमने उसे कुछ हद तक नियंत्रित किया है. भीड़ ना होने दीजिए, सरकार ने जो नियम बनाएं हैं लोगों से उसका पालन करवाएं. इससे हम तीसरी लहर को आने से पहले ही नियंत्रित कर लेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. कोरोना के केस लगातार कम हुए हैं और अब तक प्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड जांच की गई है. आज प्रदेश का रिकवरी रेट 97.1 फीसदी हो गया है. पीक से एक्टिव मरीजों की संख्या में लगभग 93 प्रतिशत की कमी हुई है. प्रदेश में एक्टिव कोविड मरीजों की कुल संख्या 30 हजार से भी कम हो चुकी है. पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है कोरोनाइस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ''हम लोगों को निरंतर जागरूक करते रहें क्योंकि कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. हमने उसे कुछ हद तक नियंत्रित किया है. भीड़ ना होने दीजिए, सरकार ने जो नियम बनाएं हैं लोगों से उसका पालन करवाएं. इससे हम तीसरी लहर को आने से पहले ही नियंत्रित कर लेंगे.''More Related News