सीएम योगी ने तरकुलानी रेग्यूलेटर का किया लोकार्पण, बोले- डबल इंजन की सरकार में तेजी से होगा विकास
ABP News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तरकुलानी रेग्यूलेटर का लोकार्पण किया है. तरकुलानी रेग्युलेटर 32 हजार की आबादी को बाढ़ से बचाएगा.
CM Yogi Adityanath Inaugurated Tarkulani Regulator: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के खोराबार में तरकुलानी रेग्यूलेटर का लोकार्पण किया. साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शिलान्यास किया था. 85 करोड़ की लागत से बने इस रेग्यूलेटर पंपिंग सेट के तैयार होने से 50 हजार की आबादी को हर साल आने वाली बाढ़ से राहत मिलेगी. इसके साथ ही किसानों की हजारों हेक्टेयर खेती भी बाढ़ की भेंट चढ़ने से बच जाएगी. सड़क से लेकर संसद तक लड़ी लड़ाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खोराबार के बेलवार स्थित तरकुलानी रेग्यूलेटर पंपिंग स्टेशन पर पहुंचे. 85 करोड़ की लागत से बने इस रेग्यूलेटर पंपिंग स्टेशन का उन्होंने लोकार्पण किया. इसे बनाने के लिए सांसद रहते हुए उन्होंने सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तरकुलानी रेग्यूलेटर के लोकार्पण कार्यक्रम में बाढ़ से जुड़ी 145 करोड़ से अधिक की 10 परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर सभी का स्वागत करता हूं.More Related News