
सीएम योगी ने किया मुलायम यादव के गांव सैफई का दौरा, कहा- कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी जारी
ABP News
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुलायम सिंह के गांव सैफई पहुंचे. योगी ने कोरोना को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. योगी ने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पूरी तैयारी कर रही है.
लखनऊ. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस महीने के अंत तक हम कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने में काफी हद तक सफल होंगे. इसके अलावा हम कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पूरी तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि योगी कोरोना संक्रमण को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने शनिवार को इटावा जिले के सैफई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया. गौरतलब है कि सैफई पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का गांव भी है. सैफई में उन्होंने कहा कि हर मेडिकल कॉलेज को 100 बेड का आईसीयू बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा हर जिला अस्पताल में 25-30 बेड का आईसीयू के निर्माण शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंदर वर्तमान में 300 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन हैं या फि प्रस्तावित है. इस में केंद्र सरकार का बड़ा सहयोग है.More Related News