
सीएम योगी के अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें, साधु-संतों में उत्साह
ABP News
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकले हैं. वहीं, इसको लेकर अयोध्या के साधु-संतों में गजब का उत्साह है.
Ayodhya News: यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. प्रदेश के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ के अगले साल राम नगरी से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. बताते चले कि अयोध्या में बन रहे भगवान राम मंदिर के निर्माण कार्यों का सीएम योगी खुद जायजा लेते रहते हैं. ऐसे में उनके यहां से चुनाव लड़ने की चर्चाओं को लेकर जबरदस्त उत्साह है. अयोध्या के साधु-संतों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. अयोध्या के साधु-संतो के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे सीएम को अयोध्या से चुनाव लड़ाना चाहते हैं. संतों का कहना है कि अगर योगी अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो साधु-संतों के लिए बहुत ही खुशी होगी. वहीं, साधु-संतों ने लोगों से आग्रह भी किया है कि लोग ज्यादा से ज्यादा योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह करें कि वह यहां से चुनाव लड़े ताकि एक बार फिर से त्रेतायुग की अयोध्या का सपना साकार हो सके.More Related News