सीएम योगी का विधानसभा में संबोधन, कहा- सदन की गरिमा को मिलकर बढ़ाएंगे आगे, लोकतंत्र की परंपरा को करेंगे मजबूत
ABP News
सीएम योगी ने सदन के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सदन की गरिमा को मिलकर आगे बढ़ाएंगे. लोकतंर् की परंपरा को मजबूत करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा को संबोधित किया. लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए योगी आदित्यनाथ का विधानसभा में ये पहला संबोधन था. सीएम योगी ने इस दौरान विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बीजेपी नेता सतीश महाना का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.
सीएम योगी ने सदन के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सदन की गरिमा को मिलकर आगे बढ़ाएंगे. लोकतंत्र की परंपरा को मजबूत करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नकारत्मकता को समाज स्वीकार नहीं करता है. सकारत्मकता से ही लोक कल्याण संभव है. प्रदेश के विकास में पक्ष और विपक्ष दोनों का साथ जरूरी है.
More Related News