सीएम योगी का अखिलेश यादव पर वार, कहा- तमाम सीमाओं का लांघा लेकिन...
ABP News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों ने तमाम सीमाओं का लांघा लेकिन प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने अखिलेश यादव का नाम लिए वगैर कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी की गई. तमाम भ्रामक प्रचार किए गए. दुष्प्रचार किया गया. राजनीतिक सीमाओं की सामान्य मर्यादाओं को भी धता बताया गया. व्यक्तिगत टिप्पणी की गई. विपक्षी दलों ने तमाम सीमाओं का लांघा. लेकिन प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गोरखपुर की सभी 9 की 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. गोरखपुर मंडल की 28 में से 27 सीटों पर बीजेपी जीती. विकास के लिए जनता ने बीजेपी को दोबारा चुना है. ये चुनाव इस बात को बताता है कि सत्य की जीत होती है. हमने पांच साल इमानदारी से काम किया है. इसकी का नतीजा है.