
सीएम ममता बनर्जी पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची दिल्ली, पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और विपक्ष के बड़े नेताओं से करेंगी मुलाकात
ABP News
West Bengal CM Mamata Banerjee Delhi Visit: अपनी पांच दिन के दिल्ली प्रवास के दौरान ममता बनर्जी मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के मसलों पर चर्चा के लिए मुलाक़ात करेंगी.
West Bengal CM Mamata Banerjee Delhi Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी पांच दिनों के लंबे दौरे पर आज दिल्ली पहुंची. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात के अलावा उनका विपक्ष के कई नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है. दिल्ली पहुंचने के पहले ही ममता ने एक बड़ा राजनीतिक दांव चल दिया है. उन्होंने पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर और कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य की सदस्यता वाली दो सदस्यीय जांच आयोग गठित करने का एलान किया. टीएमसी महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम भी इस जासूसी कांड में आया है.More Related News