
सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को TMC का महासचिव बनाया गया, युवा विंग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
ABP News
अभिषेक बनर्जी अभी पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष थे. उन्होंने आज युवा विंग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अभिषेक बनर्जी ने चुनाव के दौरान जमकर कैंपेनिंग की थी और पार्टी को बंपर जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
कोलकाता: टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पार्टी ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. उन्हें तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. बंगाल चुनाव से पहले लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के बहाने विपक्ष ने ममता बनर्जी पर परिवारवाद के आरोप लगाए थे. हालांकि अब पार्टी ने जीत के बाद अभिषेक बनर्जी को नई ज़िम्मेदारी सौंपी है. टीएमसी (युवा) अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफाMore Related News