
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र से मांगी धान से इथेनॉल बनाने की इजाजत, वित्त मंत्री को दिया ये सुझाव
ABP News
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्य में धान से बॉयो इथेनॉल निर्माण की अनुमति भी मांगी है. सीएम वित्त मंत्री के साथ वर्चुअली बैठक में जुड़े थे.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक हुई. वर्चुअली तौर पर हुई बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. सीएम बघेल ने बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने वित्त मंत्री को बताया कि पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करने से राज्य सरकार को नुकसान हो रहा है. साथ ही उन्होंने राज्य में धान से बॉयो इथेनॉल निर्माण की अनुमति भी मांगी है.
500 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमानसीएम बघेल ने वित्त मंत्री को बताया कि पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद राज्य सरकार को भारी नुकसान हो रहा है. बघेल ने वित्त मंत्री को पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाने पर हो रहे नुकसान की जानकारी दी. बघेल ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी में कमी करने से राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 500 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है.