सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा- नौजवानों को देंगे रोजगार, जनता के द्वार तक जाएगी सरकार
ABP News
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जो पोस्टें खाली हैं उन पोस्टों को भरेंगे. नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे. सरकार जनता के द्वार तक जाएगी.
Pushkar Singh Dhami Reaction after become CM: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा विधानसभा क्षेत्र से दो बार के भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं. नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगेमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रदेश, देश और पूरी दुनिया के अंदर जो महामारी आई है उसके कारण आज रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है. प्रदेश के अंदर हमारी सारी चीजें प्रभावित हुई हैं. चारधाम यात्रा, पर्यटन का व्यवसाय, छोटे दुकानदार जिनकी आजीविका की पूरी निर्भरता पर्यटन पर निर्भर रहती है, उनका जीवन इस समय बेहद मुश्किल भरा हो गया है. हमारा प्रयास होगा कि इसको रास्ते पर लाएं. हमारे जितने भी बैकलॉग हैं वो हम भरेंगे. हमारे यहां जो पोस्टें खाली हैं, उन पोस्टों को भरेंगे और नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे.More Related News