
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत, कांग्रेस को मिले इतने वोट
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत दर्ज करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में रिकार्ड जीत दर्ज करते हुए अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 55 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत दर्ज करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी और विश्वास जताया कि इस पहाड़ी प्रदेश की प्रगति के लिए वह और कड़ी मेहनत से काम करेंगे.
कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़े कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी.