
सीएम पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में दांव पर है गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद की साख, जानें- वजह
ABP News
गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद के सामने अपनी साख बचाने के साथ ही मुख्यमंत्री को चुनाव में फायदा पहुंचाने की चुनौती भी है. उधम सिंह नगर जिले के किसानों में पहले ही बहुत नाराजगी है.
Uttarakhand politics: कब किसकी साख कैसे कहां दांव पर लग जाए कोई नहीं बता सकता. खासतौर पर राजनीति के क्षेत्र में तो अक्सर ऐसा ही होता रहता है. अब उत्तराखंड में ही देखिए, गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की साख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में दांव पर लग गई है. उधम सिंह नगर जिले की सितारगंज स्थित सहकारी चीनी मिल पिछले चार साल से बंद है और मुख्यमंत्री के जिले के किसान बरेली की बहेड़ी चीनी मिल को गन्ना बेचने को मजबूर है. किसानों का आक्रोश चुनाव में झलक सकता हैचार साल से बंद पड़ी इस चीनी मिल को डेढ़ साल से पीपीपी मोड में दिए जाने की प्रक्रिया खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और अब यदि प्रक्रिया खत्म भी हो जाए तो विधानसभा चुनाव से पहले पेराई सत्र शुरू होना सम्भव नजर नहीं आ रहा है, और यदि पेराई सत्र शुरू नहीं होती है तो मुख्यमंत्री की विधानसभा खटीमा के साथ ही नानकमत्ता और सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के किसानों का आक्रोश चुनाव में झलक सकता है.More Related News