
सीएम नीतीश कुमार की तरफ दौड़ते हुए आया युवक, मंच पर चढ़ चलाया मुक्का, देखिए वीडियो
ABP News
युवक के इस हमले में सीएम को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें नीतीश कुमार पर हमला किया गया है. मामला बख्तियारपुर में गुस्साए एक युवक ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. युवक मंच पर बेहद तेजी से दौड़ते हुए आया और सीएम की तरफ बढ़ा. सुरक्षाकर्मी कुछ भी समझ पाते, उससे पहले ही युवक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीब पहुंच गया और उन पर हमले की कोशिश करते हुए मुक्का चलाया. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को घेरकर कब्जे में कर लिया, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया.
हालांकि युवक के इस हमले में सीएम को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद बिहार लौटे थे. उसके बाद एक निजी कार्यक्रम में बख्तियारपुर में मंच पर माल्यार्पण करने जा रहे थे.