सीएम धामी के लिए चंपावत सीट ही क्यों खाली कराई गई, जानें क्या है समीकरण?
AajTak
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चंपावत सीट से इस्तीफा दे दिया है. धामी ने चंपावत सीट पर जीत का परचम फहराने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है और उन्होंने गुरुवार को चंपावत में पहुंचकर विकास का पिटारा खोल दिया है. यह सीट धामी की परंपारगत खटीमा से सटी हुई है और यहां पर अभी तक पांच बार चुनाव हुए हैं, जिनमें से तीन बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस जीतने में सफल रही.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. चंपावत से पहली बार बीजेपी के विधायक बने कैलाश गहतोड़ी ने धामी के लिए ये सीट छोड़ दी है और अपना इस्तीफा स्पीकर ऋतु खंडूरी को सौंप दिया है. खटीमा सीट से चुनाव हारने के बाद सीएम बने पुष्कर धामी ने गहतोड़ी का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि चंपावत से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोड़ने की बात कर रहे थे. ऐसे में धामी ने चंपावत सीट से ही उपचुनाव का फैसला क्यों किया?
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के अगुवाई में बीजेपी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरी थी. पुष्कर सिंह धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन कांग्रेस के भुवन कापड़ी से मात खा गए थे. धामी ने भले ही अपनी सीट गंवा दी थी, पर सत्ता बचाने में कामयाब रहे थे. यही वजह थी कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने धामी को चुनाव हारने के बाद भी सत्ता की कमान सौंपी. ऐसे में धामी को अपनी सीएम की कुर्सी बचाए रखने छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता लेनी जरूरी होगी.
धामी के लिए बीजेपी विधायक ने छोड़ी सीट
सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चंपावत सीट खाली हो गई है, जहां से उन्होंने उपचुनाव लड़ने के लिए हामी भर दी है. चंपावत सीट से बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है. विधानसभा चुनाव 2022 में चंपावत में बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने कांग्रेस के हेमेश खार्कवाल को 5304 वोटों से हराया था. कैलाश गहतोड़ी को 32547 वोट पड़े जबकि कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 27243 वोट मिले.
चंपावत विधानसभा सीट पुष्कर सिंह धामी के लिए काफी सुरक्षित मानी जा रही है. प्रदेश के गठन के बाद चंपावत सीट पर पांच बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से तीन बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. हालांकि, बीजेपी यहां से हर बार अपना कैंडिडेट बदलती रही है जबकि कांग्रेस से हेमेश खर्कवाल ही पांच बार से चुनाव लड़ रहे हैं.
तीन बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस जीती
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...
आज तक के खास क्राइम शो 'वारदात' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 22 नवंबर 2004 को वारदात शो की नींव रखी गई थी. तब से देश-दुनिया की क्राइम से हर जुड़ी खबरें को आज तक संवाददाता शम्स ताहिर खान ने दुनिया के सामने रखी. 20 सालों में टेक्नोलॉजी ने कैसे क्राइम, क्रिमिनल, क्राइम इनवेस्टिगेशन सब कुछ बदल डाला. देखें वीडियो में.