सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना के 900 नए मामले आए, हम और अनलॉक करेंगे राजधानी
ABP News
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जैसे-जैसे मामलों की संख्या में कमी आएगी, हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत देंगे.केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 22.77 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है.
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. हालांकि अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नए मामलों की संख्या घट रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 900 नए मामले आए हैं. जैसे-जैसे केस कम होंगे, हम और अनलॉक करेंगे. केजरीवाल ने किया ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटनMore Related News