सीएम केजरीवाल ने बताया दिल्ली में क्यों लगाया Graded Response Action Plan? जानिए क्या है इसका यलो अलर्ट लेवल 1
ABP News
Graded response Action Plan: दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान येलो अलर्ट के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे.
Delhi CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded response Action Plan) पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना की सकारात्मकता दर 0.5% से ऊपर रही है. इसलिए हम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के लेवल- I (येलो अलर्ट) को लागू कर रहे हैं. प्रतिबंधों को लागू करने का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा.
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान येलो अलर्ट के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे. सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे.