
सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार ने स्पूतनिक-V टीके की 67 लाख खुराक के लिए डॉ. रेड्डी लैब को लिखी चिट्ठी
ABP News
दिल्ली में कोविड-19 टीके की कमी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने डॉ. रेड्डी लैब को रूस में विकसित कोविड-19 टीके स्पूतनिक-वी की 67 लाख खुराक की आपूर्ति करने के लिए लिखा है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 टीके की कमी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने डॉ. रेड्डी लैब को रूस में विकसित कोविड-19 टीके स्पूतनिक-V की 67 लाख खुराक की आपूर्ति करने के लिए लिखा है. उल्लेखनीय है कि डॉ. रेड्डी ने शुक्रवार को स्पूतनिक-V को देश में लांच किया. यह पहला विदेश निर्मित कोविड-19 टीका है जिसका इस्तेमाल देश में किया जा रहा है. केजरीवाल की घोषणा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पिछले सप्ताह किए गए दावे के बाद आई है.More Related News