सीएम केजरीवाल के कोरोना ‘वैक्सीन फॉमूला’ साझा करने की मांग पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ये जवाब
ABP News
दरअसल ये वैक्सीन लाइव वायरस को इनएक्टिव कर बनाया जाता है जिसके लिए BSL3 लैब जरूरी है. वहीं भारत सरकार की PSU भी शामिल की गई है वैक्सीन उत्पादन में. सरकार ने साफ किया कि अगर कोई कंपनी अभी मिलकर बनाना चाहती है तो सरकार हर संभव मदद करेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिठ्ठी और देश भर में वैक्सीन की कमी दूर करने पर सुझाव दिया था की वैक्सीन का फार्मूला अन्य कंपनियों से साझा किया जाए ताकि युद्ध स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन किया जाए. इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि वो चाहते है और इसके लिये कोशिश भी की गई लेकिन देश में सबके पास BSL3 लैबोरेटरी नहीं है.More Related News