
सीएम अमरिंदर सिंह बोले, 'अकाली-बीजेपी सरकार के बिजली सौदों का मुकाबला करने के लिए जल्द बनेगी रणनीति'
NDTV India
पंजाब के बिजली संकट पर मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने पिछली सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने पिछली सरकार निशाना साधेत हुए कहा कि बिजली खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर कर अकाली दल और बीजेपी ने राज्य को अनावश्यक वित्तीय बोझ में डाल दिया है.
पंजाब (Punjab) में शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी (Shiromani Akali Dal-BJP) शासन के दौरान हुए बिजली खरीद समझौतों का मुकाबला करने के लिए मौजूदा सरकार जल्द नई रणनीति तैयार करेगी. इस मसले पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा है कि बिजली खरीद समझौतों (Akali Power Deals) की समीक्षा की जा रही है और सरकार जल्द ही अपनी कानूनी रणनीति की घोषणा करेगी. पंजाब में भारी बिजली संकट (Punjab Power Crisis) एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है. आम आदमी पार्टी ने इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने अभियान में प्रमुखता से शामिल किया है.More Related News