![सीआईसीएसई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किए](https://i.ndtvimg.com/i/2018-02/exam-generic-students-generic-pti_650x400_41517903905.jpg)
सीआईसीएसई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किए
NDTV India
‘काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस’ (CICSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के कुछ विषयों की परीक्षा की तारीखों में सोमवार को बदलाव किया. आईसीएसई (कक्षा 10वीं) की संशोधित समय सारणी के मुताबिक,“अपरिहार्य परिस्थितियों” के कारण 13 और 15 मई को कोई परीक्षा नहीं होगी. कक्षा 10वीं की अर्थशास्त्र (समूह द्वितीय इलेक्टिव) की परीक्षा जो पहले 13 मई को होनी थी, वह अब चार मई को आयोजित की जाएगी. 15 मई को होने वाली ‘आर्ट पेपर 2’ (प्रकृति ड्राइंग/पेंटिंग) की परीक्षा अब 22 मई को होगी.
‘काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस' (CICSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के कुछ विषयों की परीक्षा की तारीखों में सोमवार को बदलाव किया. आईसीएसई (कक्षा 10वीं) की संशोधित समय सारणी के मुताबिक,“अपरिहार्य परिस्थितियों” के कारण 13 और 15 मई को कोई परीक्षा नहीं होगी. कक्षा 10वीं की अर्थशास्त्र (समूह द्वितीय इलेक्टिव) की परीक्षा जो पहले 13 मई को होनी थी, वह अब चार मई को आयोजित की जाएगी. 15 मई को होने वाली ‘आर्ट पेपर 2' (प्रकृति ड्राइंग/पेंटिंग) की परीक्षा अब 22 मई को होगी.More Related News