![सिवान एसपी ने तीन थानाध्यक्षों का किया तबादला, DIG मनु महाराज के निरीक्षण के बाद की कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/a858f0d60069760f941d7fd64603fc81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सिवान एसपी ने तीन थानाध्यक्षों का किया तबादला, DIG मनु महाराज के निरीक्षण के बाद की कार्रवाई
ABP News
बैठक के बाद डीआईजी मनु महाराज सिवान नगर थाना पहुंचें और नगर थाना का निरीक्षण करने के बाद सारण वापस लौट गए. उनके दौरे के बाद तीन थानाध्यक्षों का ताबादल किया गया है.
सिवान: बिहार के सिवान जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने जिले के तीन थाना के अध्यक्षों का शुक्रवार को तबादला किया है. डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर सिवान एसपी अभिनव कुमार ने थानाध्यक्षों का तबादला किया है. सिवान एसपी ने जिन थानों के अध्यक्षों का तबादला किया है, उनमें मुफस्सिल थाना, पचरुखी थाना और दरौली थाना शामिल है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह को पचरुखी थानाध्यक्ष बनाया गया है, पचरुखी थानाध्यक्ष रितेश मंडल को दरौली थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, दरौली थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह को मुफ्फसिल थाना का जिम्मा सौंपा गया है. बता दें कि गुरुवार को सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज सिवान पहुंचे थे.More Related News