सिवानः शादी के कार्ड पर छपवाई रामविलास व चिराग की तस्वीर, ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ का नारा भी लिखवाया
ABP News
सिवान के असाव थाना के महम्मदपुर गांव के रहने वाले अभय पासवान के बेटे अनुपम पासवान की शादी 15 जुलाई को होगी. बारात सिवान से वैशाली के जंदाहा के सिलौधर गांव में जाएगी.
सिवानः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में मचे सियासी घमासान के बीच अब एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. वह इसलिए क्योंकि कार्ड पर एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान और उनके बेटे की तस्वीर छपवाई गई है. कार्ड के कवर पेज पर ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ का नारा भी लिखवाया गया है. तस्वीर के साथ कार्ड पर लिखवाया यह स्लोगनMore Related News