![सिवानः शहाबुद्दीन के परिवार को मनाने में जुटा RJD! देर रात एक और नेता ने ओसामा से की मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/e75379d4f44836a346810e331e8f5938_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सिवानः शहाबुद्दीन के परिवार को मनाने में जुटा RJD! देर रात एक और नेता ने ओसामा से की मुलाकात
ABP News
Bihar Politics: हर दिन ओसामा से मिलने के लिए कोई ना कोई पहुंच रहा है. खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव दो बार मुलाकात कर चुके हैं.
सिवानः पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से ही उनके परिवार से नेताओं का मिलना-जुलना जारी है. हर दिन उनके बेटे ओसामा से मिलने के लिए कोई ना कोई पहुंच रहा है. खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव दो बार मुलाकात कर चुके हैं. वहीं, सोमवार की देर रात आरजेडी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. खालिद अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर ओसामा शहाब से मुलाकात की है. मो. खालिद ने शहर के नया किला स्थित शहाबुद्दीन के आवास पर उनके बेटे ओसामा के साथ बंद कमरे में घंटों बातचीत की. इस मुलाकात के बाद कयास लगाया जा रहा है कि आरजेडी शहाबुद्दीन परिवार की नाराजगी दूर करने में लगा है. बता दें कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी भी मिलने के लिए सिवान पहुंचे थे. वह शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी की सगाई में भी शामिल हुए.More Related News