सिवानः बम विस्फोट में आरोपित के घर पहुंची कई थानों की पुलिस, 3 महिलाओं को हिरासत में लिया
ABP News
बम ब्लास्ट में हुसैनगंज थाना के जुड़कन गांव के रहने वाले पिता और पुत्र हो गए थे जख्मी.आरोपित के घर से तीन महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ कर रही है पुलिस.
सिवानः रविवार को सिवान में हुए बम ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सगीर के परिवार से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. घटना का मुख्य आरोपित सगीर फरार है. इस मामले में सिवान नगर थाना, हुसैनगंज थाना, एसआईटी की टीम जांच के लिए जुड़कन गांव पहुंची थी. इनसे ब्लास्ट और सगीर के बारे में पूछताछ कर रही है. एक शख्स का पटना तो दूसरे का सिवान में इलाजMore Related News