
सिवानः बकरीद के लिए मस्जिद की सफाई कर रहे थे दो मजदूर, छत से गिरकर एक की मौत, दूसरा गंभीर
ABP News
नगर थाना इलाके के शुक्ला टोली मोहल्ले में बकरीद को लेकर मस्जिद में सफाई हो रही थी. इस दौरान बांस की सीढ़ी के सहारे रंगाई कर रहे दो मजदूर अचानक सीढ़ियों के टूटने से नीचे गिर गए जिससे यह हादसा हो गया.
सिवानः बकरीद को लेकर मंगलवार की सुबह सिवान में मस्जिद की सफाई कर रहे दो मजदूर छत से नीचे गिर गए. इस घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सिवान के ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान नगर थाना इलाके के शुक्ला टोली मोहल्ले में बकरीद को लेकर मस्जिद में सफाई हो रही थी. इस दौरान मस्जिद के बाहर से बांस की सीढ़ी के सहारे मस्जिद की रंगाई कर रहे दो मजदूर अचानक सीढ़ियों के टूटने से नीचे आ गिरे. मृतक मजदूर की पहचान नगर थाना के शुक्ला टोली के रहने वाले 24 वर्षीय राजू महतो के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल होने वाला 26 वर्षीय भोला है और वो भी शुक्ला टोली का रहने वाला है.More Related News