![सिवानः दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में उड़े परखच्चे, एक चालक की मौत; तीन गंभीर रूप से जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/21dee1507b3a2768950dd3c3e135cd2a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सिवानः दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में उड़े परखच्चे, एक चालक की मौत; तीन गंभीर रूप से जख्मी
ABP News
सिवान के गुठनी-मेहरौना मुख्य मार्ग पर गोहरुआ गांव के समीप शुक्रवार की अल सुबह हुआ हादसा.गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सिवानः जिले के गुठनी-मेहरौना मुख्य मार्ग पर गोहरुआ गांव के समीप शुक्रवार की अल सुबह दो ट्रकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक ट्रक पर बालू तो दूसरे पर लोड था आमMore Related News