सिवानः डबल मर्डर के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, मुख्य सड़क को जाम कर की गई आगजनी
ABP News
Bihar Crime: सड़क जाम कर आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपया मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
सिवानः महाराजगंज में डबल मर्डर के बाद शुक्रवार को लोगों ने जमकर बवाल किया. परिजन और आक्रोशित लोगों ने महाराजगंज-मांझी-बरौली मुख्य पथ को जाम कर दिया और रुकुंदीपुर शनिचरा स्थान के पास आगजनी की. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. लोगों ने मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपया मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. गुरुवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने महाराजगंज शहर में अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना में अन्य दो लोग भी अपराधियों की गोली से बुरी तरह जख्मी हो गए थे. एक व्यक्ति का इलाज सिवान के सदर अस्पताल में और दूसरे का पटना के पीएमसीएच में हो रहा है.More Related News