![सिलेबस विवाद: विजय चौधरी बोले- पाठ्यक्रम में फिर से शामिल होगी जेपी और लोहिया के विचारों की पढ़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/5b8f4689d3291a5329ca73ed1f9897c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सिलेबस विवाद: विजय चौधरी बोले- पाठ्यक्रम में फिर से शामिल होगी जेपी और लोहिया के विचारों की पढ़ाई
ABP News
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा, ' सरकार गलतियों को सुधारने के लिए पूर्ण रूप से सजग है. मामले को उजागर करने के लिए मीडिया के साथी धन्यवाद के पात्र हैं.
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने स्पष्ट कर दिया कि जेपी यूनिवर्सिटी (JD University), छपरा के पीजी पाठ्यक्रम में जननायक जयप्रकाश और लोहिया के विचारों की पढ़ाई फिर से शामिल की जाएगी. विश्वविद्यालय के सिलेबस से दोनों नेताओं के विचार की पढ़ाई हटाए जाने के बाद जारी विवाद के बीच गुरुवीर को शिक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, " जेपी यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में जो बदलाव किए गए हैं, उसकी जांच चल रही है. इस मामले में क्या कुछ सच्चाई है, वो जांच के बाद सामने आएगी." विचार को पाठ्यक्रम से नहीं हटाया जा सकताMore Related News