!['सिर फोड़ने' की बात करने वाले अफसर पर कार्रवाई हुए बिना किसानों का धरना खत्म नहीं होगा : योगेंद्र यादव](https://c.ndtvimg.com/2020-12/v8t53hq8_yogendra-yadav_640x480_31_December_20.jpg)
'सिर फोड़ने' की बात करने वाले अफसर पर कार्रवाई हुए बिना किसानों का धरना खत्म नहीं होगा : योगेंद्र यादव
NDTV India
इसे लेकर योगेंद्र यादव ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह धरना सिंघु, टिकरी या गाजीपुर बॉर्डर की तरह नहीं होगा. हमारी बहुत छोटी-सी मांग है, जिस अफसर ने किसान का सिर फोड़ने की की, उस पर कार्रवाई करो.
करनाल में किसानों का धरना (Farmers Protest) रातभर से जारी है. कल शाम से किसानों ने मिनी सचिवालय को घेर रखा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर बताया है कि प्रशासन एसडीएम आयुष सिन्हा को बचाने में लगा है. तीन दौर की बातचीत विफल हो गई उसके बाद किसान मिनी सचिवालय की तरफ बढ़े. पानी की बौछारें हुईं, लेकिन किसान रुके नहीं और अब किसान मिनी सचिवालय का घेराव कर रहे हैं. किसानों ने स्पष्ट कर दिया है जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी धरना जारी रहेगा. इधर, प्रशासन ने करनाल में आज भी इंटरनेट और SMS सेवा पर रोक लगा दी है.More Related News