सिर दर्द शहरी भारतीयों के बीच सबसे आम बीमारी, बाम पर लोगों ने दी टेबलेट को प्राथमिकता- सर्वे
ABP News
लोकप्रिय धारणा के विपरीत, रिसर्च में कोविड लॉकडाउन चरण बनाम पूर्व कोविड के दौरान उपभोक्ताओं के दवा भंडारण के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं पाया गया. 55 फीसदी सर्वे में शामिल लोगों ने लॉकडाउन के दौरान विशेष रूप से दवाओं का स्टॉक नहीं किया.
Ipsos के अखिल भारतीय सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि शहरी भारतीयों के बीच सिर दर्द शीर्ष आम बीमारी है और कम से कम 2 में से एक ने उससे जूझने का दावा किया. उसके अलावा, बीमारी का प्रभाव कम करने के लिए उपभोक्ताओं ने बाम के मुकाबले गोलियों को प्राथमिकता दी. सर्वे में 34 शहरों के 15,133 घरों को शामिल कर अन्य शीर्ष बीमारियों के बीच बुखार, बदन दर्द, सामान्य जुकाम, नाक बंद का हवाला दिया गया. सिर दर्द के लिए बाम के मुकाबले गोलियों को प्राथमिकताMore Related News