सिर, कान, आंख... हर जगह जख्म... इस हाल में मिली पावरलूम यूनिट के कर्मचारी की लाश, यूं उलझी ये मर्डर मिस्ट्री
AajTak
इलाके के पुलिस अफसर ने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिस पावरलूम इकाई में अनवर काम करता था, उसी के मालिक ने लाश की पहचान की है और इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. अभी तक कातिल का कोई सुराग नहीं मिला है.
Bhiwandi Murder Mystery: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां एक शख्स की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. मरने वाला एक पावरलूम इकाई में काम करने वाला मजदूर था. पुलिस अब इस कत्ल के मामने की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मृतक की लाश एक नदी के पास से बरामद की है.
भिवंडी तालुका पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि मरने वाले शख्स की उम्र 44 वर्ष थी. जिसकी शिनाख्त अनवर अली वकील अंसारी के तौर पर हुई है. पुलिस अफसर के मुताबिक, अनवर अली वकील अंसारी की लाश शुक्रवार की शाम को कामवारी नदी के पास से पुलिस ने बरामद की.
मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अनवर के सिर, कान और आंख समेत जिस्म के कई हिस्सों पर चोट के निशान थें. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिस पावरलूम इकाई में अनवर काम करता था, उसी के मालिक ने लाश की पहचान की है और इस बारे में पुलिस को शिकाय दर्ज कराई.
एक पुलिस अफसर ने शिकायत के हवाले से बताया कि मृतक अक्सर अपने एक सहकर्मी के साथ शराब पीता था. उसकी लाश को अब पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.