
सिर्फ 6 साल टिकी थी Tabu की बड़ी बहन Farah Naaz की पहली शादी, अब दूसरी शादी के बाद जी रहीं हैं गुमनाम ज़िंदगी!
ABP News
फराह नाज़ (Farah Naaz) ने साल 1985 में आई यश कैम्प की फिल्म ‘फासले’ से ग्लैमर की दुनिया में डेब्यू किया था. फराह नाज़ बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन हैं.
Farah Naaz Life Facts: बात आज गुजरे ज़माने की एक्ट्रेस फराह नाज़ (Farah Naaz) की जो पूरे दो दशकों तक बॉलीवुड में सक्रिय रहने के बावजूद एक गुमनाम एक्ट्रेस बनकर रह गई थीं. जी हां, फराह नाज़ 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों में नज़र आई थीं इन फिल्मों में यतीम, फासले, काला बाज़ार और हलचल जैसी फ़िल्में शामिल हैं. आपको बता दें फराह नाज़ ने साल 1985 में आई यश कैम्प की फिल्म ‘फासले’ से ग्लैमर की दुनिया में डेब्यू किया था. फराह नाज़ बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन हैं.More Related News