
सिर्फ 5 मिनट घर बैठे करें यह प्राणायाम, फेफड़े हो जाएंगे मजबूत, इन समस्याओं से भी मिलेगा निजात, बिल्कुल आसान है करना
Zee News
हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जो लोग शारीरिक रूप से ज्यादा सक्रिय होते हैं उन्हें बीमारियों का खतरा कम होता है. योग और प्राणायाम शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना काल में शरीर के फेफड़ों और इम्युनिटी को मजबूत करने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि कोरोना वायरस ऐसे लोगों को जल्द ही गिरफ्त में ले लेता है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है. हेल्त एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना जब अटैक करता है तो फेफड़े कमजोर हो जाते हैं और सांस लेने में समस्या आने लगती है. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसे प्राणायाम के बारे में बता रहे हैं जो फेफड़ो को मजबूत करने में मददगार है. हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जो लोग शारीरिक रूप से ज्यादा सक्रिय होते हैं उन्हें बीमारियों का खतरा कम होता है. योग और प्राणायाम शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार भस्त्रिका प्राणायाम करने से संपूर्ण स्वास्थ्य बेहतर होता है. जिन्हें पेट संबंधी दिक्कतें होती हैं, उन्हें भस्त्रिका प्राणायाम जरूर करना चाहिए. इससे अपच, गैस, एसिडिटी जैसी दिक्कतें दूर होती हैं. साथ ही, लोगों का मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है.More Related News