
सिर्फ 210 रुपये मासिक निवेश पर सरकार दे रही 60 हजार, करोड़ों लोग उठा रहे फायदा; आप भी जानिए योजना के बारे में
Zee News
Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनका उद्देश्य लोगों के भविष्य को सुरक्षित करना है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इसी कड़ी में मोदी सरकार की ओर से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिसमें 210 रुपये महीने के निवेश पर 60 हजार रुपये मिलते हैं. जानिए इसके बारे मेंः
नई दिल्लीः Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनका उद्देश्य लोगों के भविष्य को सुरक्षित करना है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इसी कड़ी में मोदी सरकार की ओर से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिसमें 210 रुपये महीने के निवेश पर 60 हजार रुपये मिलते हैं. जानिए इसके बारे मेंः
अटल पेंशन योजना क्या है? दरअसल, अटल पेंशन योजना के तहत सरकार की पेंशन योजना है, जिसमें लाभार्थियों को 5 हजार रुपये तक की पेंशन प्रतिमाह दी जाती है. इसे असंगठित क्षेत्र को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. इस योजना के लिए जरूरी शर्त है कि आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. योजना में कम से कम 20 साल निवेश करना होगा. 60 साल की उम्र से पेंशन मिलेगी.