
सिर्फ 1 रुपये में मिलेंगे Mi के महंगे प्रोडक्ट, जानें कब शुरू हो रहा ये जबर्दस्त Offer
Zee News
HDFC Bank कार्ड होल्डर्स को Mi 10i और Mi10T सीरीज के फोन्स पर खास डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ICICI Bank Cards वालों को Redmi 10 सीरीज के फोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा अगर आप Axis Bank कार्ड होल्डर हैं तो कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप कम कीमत में मोबाइल फोन, लैपटॉप या स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो एक शानदाम मौका आने वाला है. चीनी कंपनी Xiaomi इसी हफ्ते से Mi Fan Festival 2021 सेल शुरू कर रही है. इस सेल में आप मात्र एक रुपये में भी महंगे प्रोडक्ट घर ले जा सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने एक माइक्रो पेज भी तैयार किया है. Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 8 अप्रैल से Mi Fan Festival 2021 सेल शुरू हो रही है. सेल 13 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स में भारी छूट मिलेगी. कंपनी ने अपने मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स पर सेल का ऐलान किया है.More Related News