![सिर्फ 1 तस्वीर और सार्वजनिक उपस्थिति बिल्कुल नहीं: लो प्रोफाइल तालिबान प्रमुख](https://c.ndtvimg.com/2021-08/bq20icu8_hibatullah-akhundzada-twitter_625x300_28_August_21.jpg)
सिर्फ 1 तस्वीर और सार्वजनिक उपस्थिति बिल्कुल नहीं: लो प्रोफाइल तालिबान प्रमुख
NDTV India
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भी उसके चीफ हैबतुल्लाह अखुंदजादा के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) में सत्ता संभालने के बाद तालिबान (Taliban) के कई लोग काबुल में प्रवेश कर चुके हैं- कमांडो, हथियारों से लैस मदरसा के छात्र और पुराने नेता. लेकिन, तालिबान प्रमुख अभी तक एक बड़ा अपवाद रहा है. हम बात कर रहे हैं कमांडर हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा (Hibatullah Akhundzada) की. अखुंदज़ादा को 2016 से तालिबान का प्रमुख बनाया गया था.More Related News