'सिर्फ प्लेटफॉर्म बदला, काम नहीं... उम्मीद है, सोनिया जी माफ करेंगी' : कांग्रेस छोड़ TMC ज्वाइन करने पर सुष्मिता देव
NDTV India
सुष्मिता देव ने कहा कि मैंने विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया है. मैंने तृणमूल कांग्रेस को बिना किसी शर्त के ज्वाइन किया है. मैंने राहुल गांधी के नेतृत्व में काम किया अब ममता के नेतृत्व में काम करूंगी. दोनों नेताओं में खूबियां है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि तृणमूल कांग्रेस मेरे लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है.
कांग्रेस का हाथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) का दामन थामने वालीं पूर्व सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने कहा कि मुझे कांग्रेस नेतृत्व से कोई गिला-शिकवा नहीं है. सुष्मिता देव सोमवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं. सुष्मिता देव ने मंगलवार को कहा कि मैंने 15 अगस्त को सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था और 16 अगस्त को ममता बनर्जी से मिली और तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन किया. कांग्रेस से रिश्ता 30 साल का था. मुझे कांग्रेस ने बहुत मौका दिया... सांसद के तौर पर, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर. कांग्रेस ने मुझे काम करने का बहुत मौका दिया. अगर कोई कमी रही तो उम्मीद है कि सोनिया जी मुझे माफ करेंगी.More Related News